फलोदी. विद्युत वितरण निगम के विद्युत बिल राशि संग्रहण केन्द्र 28, 29 व 30 नवम्बर को अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए डिस्कॉम द्वारा कृषि, बीपीएल एवं लघु घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को 30 नवम्बर, 2020 तक विद्युत बिल की मूल बकाया राशि जमा करवाने पर पेनल्टी, विलम्ब शुल्क की छूट दी जा रही है। उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिस्काॅम के सभी विद्युत बिल संग्रहण केन्द्र शनिवार 28 नवम्बर से सोमवार 30 नवम्बर तक खुले रहेंगे। जिससे उपभोक्ता इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठा सकेंगे। डिस्काॅम के अधिशासी अभियंता अलपुराम चौधरी ने बताया कि कृषि, बीपीएल एवं लघु घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को बिलिंग माह नवम्बर, 2020 में जारी बिजली बिलोें में छूट की राशि कम करके भेजी गई है। ऐसे उपभोक्ता 30 नवम्बर तक विद्युत बिल की मूल बकाया राशि का भुगतान विद्युत बिल संग्रहण केन्द्रों पर जमा करवाकर इस छूट की योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि फलौदी डिवीजन के सभी सहायक अभियन्ता कार्यालय विद्युत बिलों की राशि के संग्रहण के लिए 28 से 30 नवम्बर तक अवकाश के दिन भी खुल रहेंगे।
शनिवार, 28 नवंबर 2020
अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे विद्युत राशि संग्रहण केंद्र
राजस्थान हिंदी न्यूज़
Ярлыки:
जोधपुर,
फलौदी,
राजस्थान की खबरें,
राजस्थान हिंदी न्यूज़