करौली/टोडाभीम.उपखंड क्षेत्र के ग्राम नांगल शेरपुर में खसरा नंबर 902 हाल खसरा नंबर 1488 में गांव के ही कुछ लोगों ने गैर मुमकिन तलाई में पक्के मकानों का अवैध निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा है। उक्त अतिक्रमण को हटवाने की मांग को लेकर ग्रामवासियों द्वारा शुक्रवार को जिला कलेक्टर के नाम का एक ज्ञापन तहसीलदार पृथ्वीराज मीणा को सौंपा गया है। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि गांव नांगल शेरपुर में गैर मुमकिन तलाई पर कुछ लोगों द्वारा पक्के मकान बनाकर अवैध निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा है। उक्त अतिक्रमण की शिकायत ग्राम वासियों द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों को दी गई है और इसके साथ ही राजस्थान उच्च न्यायालय में भी रिट पिटिशन पेश की गई है। परंतु आज तक प्रशासन द्वारा उक्त अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया गया है और ना ही अतिक्रमियों के विरुद्ध कोई प्रभावी कार्रवाई की गईज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने अवैध अतिक्रमण को शीघ्र हटवाने की कार्रवाई करने व प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के विरुद्ध की गई कार्रवाई को बंद करवाने की मांग की है। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि यदि अतिक्रमण को शीघ्र ही नहीं हटाया गया तो आम जनता के द्वारा शांतिपूर्वक अनशन व आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे
शनिवार, 28 नवंबर 2020
गैर मुमकिन तलाई में पक्के अवैध निर्माण को हटवाने की मांग को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
राजस्थान हिंदी न्यूज़
Ярлыки:
करौली,
टोडाभीम,
राजस्थान की खबरें,
राजस्थान हिंदी न्यूज़