ग्राम निहालपुरा, भंडारी व छोकरवाड़ा के ग्रामीणों ने विद्युत निगम के 33 केवी सब स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन कर दिन के ब्लॉक में बिजली सप्लाई करने की मांग की। ग्राम निहालपुरा के विक्रम सिंह ने बताया कि निहालपुरा व भंडारी गांव में विद्युत विभाग की ओर से रात के ब्लॉक में बिजली सप्लाई की जा रही है। इससे सर्दी के मौसम में दिक्कत हो रही है।
इस समय फसल बुवाई का समय चल रहा है। ऐसे में किसानों की व ग्रामीणों की मांग है कि बिजली की सप्लाई दिन के ब्लॉक में की जाए। जिससे किसानों को कार्य करने में आसानी हो। पूर्व में भी दो सप्ताह दिन में व एक सप्ताह रात के ब्लॉक में सप्लाई की जा रही थी। बिजली निगम के कर्मचारियों की ओर से उस रोस्टर को बदलकर एक सप्ताह दिन में और एक सप्ताह रात में की जा रही है। जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित किसानों ने बिजली के जीएसएस पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया सूचना मिलने पर विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनी शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार क्षेत्र में इन दिनों सिंगल फेस बिजली की अघोषित कटौती होने से छात्र-छात्राओं में भी बिजली निगम के प्रति रोष व्याप्त है। निगम की ओर से रात के समय 5 से 7 घंटा अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र छात्राएं काफी परेशान हो रहे हैं। दिन में बिजली की सफाई
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today