Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 7 नवंबर 2020

आगरा रेलमार्ग पर यात्री सुविधा के नाम पर एकमात्र मरुधर एक्सप्रेस ही चल रही

बांदीकुई-आगरा रेल मार्ग पर रेलवे इन दिनों एकमात्र यात्री ट्रेन के नाम पर रोजाना मरुधर एक्सप्रेस का संचालन करने से यात्री परेशान है। जबकि कोरोना काल से पहले इस रेल मार्ग पर यात्रियों के लिए 10 से अधिक यात्री ट्रेनों का संचालन होता था। उस समय बांदीकुई से इस रेल मार्ग पर रोजाना तीन हजार यात्री भार था।

कोरोना संक्रमण को लेकर रेलवे द्वारा देशभर में यात्री ट्रेनों का संचालन बंद कर देने से बांदीकुई आगरा रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था। 8 माह के इंतजार के बाद रेलवे में 20 अक्टूबर 2020 से इस रेल मार्ग पर यात्री ट्रेन की सुविधा के नाम पर एकमात्र मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया। लेकिन अभी तक बांदीकुई से आगरा के बीच दूसरी कोई यात्री ट्रेन संचालित नहीं करने से यात्री परेशान है। रेल सूत्रों ने बताया कि कोरोना से पहले बांदीकुई से आगरा की ओर रोजाना तीन हजार से ज्यादा यात्री आते जाते थे। उस दौरान 10 यात्री ट्रेन संचालित हुआ करती थी। दीपावली के टाइम तो इस रेल मार्ग पर यात्री भार भी अधिक रहता था। उस समय चलने वाली मरुधर एक्सप्रेस, खजुराहो एक्सप्रेस ट्रेनों में दीपावली से 20 दिन पहले ही रिजर्वेशन फुल हो जाता था और ट्रेनिंग नो रूम हो जाती थी। लेकिन अब ट्रेनों का संचालन शुरू करने के बाद भी रेलवे द्वारा इस रेल मार्ग पर एक ही यात्री ट्रेन से संचालित करने से यात्री परेशान है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The only Marudhar Express running in the name of passenger facility on the Agra Railroad