
वार्ड 29 में नांता चौराहे के निकट से निकल रहे नाले का ढकान जगह-जगह से खुला है। इसमें बुधवार को बाइक सवार दो युवक गिर गए। लाेगाें की मदद से दाेनाें काे बाहर निकाल लिया गया। इसी जगह पर एक बालक भी गिर गया था, उसे भी राहगीराें की तत्परता से बचा लिया था।
यही नहीं इसमें कई जानवर भी गिर चुके हैं। बुधवार सुबह बाइक सवार दो युवक मोटरसाइकिल सहित नाले में गिर गए। आसपास के लोगों ने उन्हें गिरते हुए आसपास माैजूद लाेगाें ने देख लिया। लाेग तत्काल माैके पर पहुंच गए और दाेनाें काे बचा लिया। समाजसेवी कमलेश बागड़ी ने टूटे ढकान पर जगह-जगह ढककर बचाव करने का प्रयास किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today