Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 5 नवंबर 2020

सितंबर-अक्टूबर की नहीं मिली पेंशन, वीसी का घेराव

जेएनवीयू के पेंशनर्स को दो माह की पेंशन नहीं मिलने से आक्रोशित पेंशनर्स ने बुधवार को कुलपति प्रो. पीसी त्रिवेदी का 4 घंटे तक घेराव किया। पेंशनर्स संघर्ष समिति के संयोजक प्रो. केएम व्यास ने बताया कि सोसायटी के अध्यक्ष और पूर्व कुलपति प्रो. गंगाराम जाखड़ एवं मोहनसिंह ने कुलपति से जल्द से जल्द बकाया दो माह की पेंशन का भुगतान करने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि कुलपति पेंशनर्स की समस्या सुलझाने के लिए गंभीर नहीं है। अभी तक सितंबर माह की पेंशन नहीं मिली है, जबकि अक्टूबर माह भी खत्म हो चुका है। इधर, नवंबर माह में दीपावली का त्यौहार भी है। लेकिन विवि प्रशासन गंभीर नहीं है।

काफी बहसबाजी और प्रदर्शन के पश्चात सितंबर की पेंशन 10 नवंबर एवं अक्टूबर की पेंशन 24 नंवबर तक देने का आश्वासन कुलपति एवं वित्त नियंत्रक ने दिया। इसके पश्चात धरना समाप्त किया गया। इस अवसर पर कई शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
September-October pension not received, VC siege