Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 10 नवंबर 2020

निजी स्कूल संचालकों की सरकार से हुई वार्ता, राजभवन कूच स्थगित

निजी स्कूलों के अनिश्चितकालीन बंद के चलते बाधित हो रही पढ़ाई को सुचारू रखने के लिए सोमवार को स्कूल संचालक और सरकार दोनों पक्ष आगे आए। शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के दखल के बाद सचिवालय में प्रमुख शिक्षा सचिव अपर्णा अराेडा और फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल ऑफ राजस्थान के प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता हुई।

इसमें स्कूल संचालकों की प्रत्येक मांग पर मंथन हुआ। कई मांगों पर सहमति भी बनी। निजी स्कूल संचालकों की मांग सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। सरकार के सकारात्मक रुख को देखते हुए निजी स्कूल संचालकों ने मंगलवार को प्रस्तावित राजभवन कूच को स्थगित कर दिया। लेकिन स्कूलों का अनिश्चितकालीन बंद जारी रखने का निर्णय हुआ।

अब मंगलवार दोपहर 1 बजे शहीद स्मारक पर निजी स्कूल संचालक व शिक्षकों का धरना प्रदर्शन होगा। वार्ता में फोरम के अशोक वैद्य, हेमलता शर्मा, अरूण सोगानी, सीमा शर्मा, ट्रीना चक्रवर्ती, रतन सिंह पिलानिया, महेश शर्मा, श्रवण बोहरा सहित विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद थे।
इन मांगों पर हुआ मंथन - आरटीई का बकाया भुगतान जल्दी दिलाने, नवंबर तक की बकाया फीस दिलवाने, 28 अक्टूबर के फीस कटौती के आदेश पर फिर से विचार करने सहित कई मांगों पर मंथन किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today