Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 10 नवंबर 2020

शिक्षकों ने बीएलओ की राशन कार्ड वर्किंग में ड्यूटी नहीं लगाने की मांग की

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की ओर से वन नेशनल-वन राशन कार्ड योजना में बीएलओ की ड्यूटी नहीं लगाने को लेकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन साैंपा। जिलाध्यक्ष नवल किशोर शर्मा व जिला मंत्री रासबिहारी यादव के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि जिले के सभी ब्लॉक में संगठन की ओर से उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर गए प्रदर्शन किया गया। साथ ही इस संबंध में प्रशासन से वार्ता हुई है।

संगठन ने बीएलओ- शिक्षकों को राशन कार्ड ड्यूटी से मुक्त रखने को लेकर पुनर्विचार करने को कहा है। साथ ही मांग की है कि यह कार्य किसी एजेंसी से करवाया जाए। प्रतिनिधिमंडल काे उन्हाेंने आश्वस्त किया। काेविड- 19 में कार्य के एवज में उपार्जित अवकाश देने के संदर्भ में भी वार्ता हुई है। ज्ञापन में प्रदेश उपाध्यक्ष देवकीनंदन सुमन, जिलाध्यक्ष नवल किशोर शर्मा, जिला मंत्री रासबिहारी यादव, संगठन मंत्री स्नेह कुमार शर्मा व राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील शर्मा, राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष महेश गुप्ता जिला महासमिति सदस्य श्याम बिहारी शर्मा माैजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Teachers demand no duty in BLO's ration card working