मुख्य सचिव निरंजन कुमार आर्य ने कहा कि राजस्थान प्रशासनिक सेवाओं, राज्य सेवाओं एवं अधीनस्थ सेवाओं की भर्ती कैलेंडर के अनुसार समय से पूरी हों। उन्होंने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग की तरह ही समय पर भर्ती विज्ञापन निकले, नियमित परीक्षा हो और साक्षात्कार भी समय पर हों ताकि किसी भी स्तर पर भर्तियां लंबित नहीं रहें।
मुख्य सचिव ने सोमवार को वीसी के जरिये विभागों के सचिवों के साथ लम्बित भर्तियों के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिए। बैठक में राजस्थान लोक सेवा आयोग तथा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद थे।
मुख्य सचिव ने कहा कि आरपीएससी तथा आरएसएसबी कैलेंडर के हिसाब से समय पर भर्तियां पूरी करें। किसी भी विभाग द्वारा भर्ती की अभ्यर्थना भेजे जाने के बाद परीक्षा आयोजित होने एवं परिणाम जारी होने में ज्यादा समय नहीं लगना चाहिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया के कारण रुकी हुई भर्तियों के प्रकरणों की प्रभावी पैरवी की जानी चाहिए। संबंधित विभाग द्वारा न्यायालयों में अपना पक्ष मजबूती से रखा जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों के सचिवों को निर्देश दिये कि वे अपने विभाग में भर्तियों की स्थिति नियमित रूप से अपडेट करते रहें, ताकि वस्तुःस्थिति की जानकारी मिलती रहे।
आर्य ने राज. लोक सेवा आयोग की सचिव शुभम चौधरी तथा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव मुकुट बिहारी से भी कहा कि वे उनके स्तर पर लम्बित भर्तियों की प्रक्रिया को जल्दी से जल्दी पूरा करें। मुख्य सचिव के साथ बैठक में कार्मिक विभाग के शासन सचिव हेमन्त कुमार गेरा उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today