Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

भील समाज के नेता नरसिंह पढियार कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल


भील समाज के नेता नरसिंह पढियार कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल

रानीवाडा। भील समाज के नेता और प्रदेश कांग्रेस खादी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष नरसिंह पढियार ने आज रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मालवाडा कस्बे में अपने सैकडों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 


इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल, जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव बोरली, आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भैरूदान चारण, भाजपा रानीवाड़ा मण्डल अध्यक्ष रिड़मल सिंह डाभी, जसवन्तपुरा मण्डल अध्यक्ष दौलत सिंह कलापुरा, बडगांव मण्डल अध्यक्ष  बाबूलाल पुरोहित, किसान नेता मोतीराम चौधरी, गुजरात काडर के सेवानिवृत्त IAS मोड सिंह गोहिल, मालवाड़ा सरपंच प्रदीप सिंह देवल, पूरण सरपंच छतर सिंह, गवरा राम भील डूंगरी, जोईताराम भील सूरजवाडा, जबरा राम भील सूरजवाडा, हुकमाराम भील डेरडी, पूर्व सरपंच  दलाराम राणा मौजूद रहे। 


इसी तरह भाजपा के जिला परिषद प्रत्याशी वार्ड नंबर 8 से प्रकाश मेघवाल, वार्ड नंबर 9 से हरीश चन्द्र राणावत, वार्ड नंबर 24 से ललिता राणा, पंचायत समिति रानीवाड़ा के वार्ड नंबर 13 से भाजपा प्रत्याशी किरण माली, वार्ड नंबर 12  से प्रत्याशी मफाराम भील, वार्ड नंबर 14 से प्रत्याशी कमला भील, वार्ड नंबर 15 से प्रत्याशी गंगा सिंह पुरोहित, वार्ड नंबर 16 से प्रत्याशी राघवेन्द्र सिंह राठौड़ कोडी, वार्ड नंबर 19 से प्रत्याशी दीपाराम भील, वार्ड नंबर 23 से प्रत्याशी बाबूलाल मेघवाल, वार्ड नंबर 25 से प्रत्याशी मफी पुरोहित, वार्ड नंबर 26 से प्रत्याशी लक्ष्मी कुमारी, वार्ड नंबर 27 से प्रत्याशी मंजू चौधरी, पंचायत समिति जसवन्तपुरा के वार्ड नंबर 8 से भाजपा प्रत्याशी चंदूराम भील, वार्ड नंबर 9 से प्रत्याशी कृष्ण कुमार भील, वार्ड नंबर 10 से प्रत्याशी चौथी देवी भील सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। 


भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मोबाइल फोन से सभा को संबोधित करते हुए भील समाज के नेता नरसिंह पढियार सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले भील समाज के सैकडों लोगों का भाजपा परिवार में स्वागत कर आभार प्रकट किया। 


भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल ने भी नरसिंह पढियार सहित भील समाज के सभी लोगों का भाजपा परिवार में स्वागत और अभिनन्दन किया और कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव बोरली के अथक प्रयासों से आज नरसिंह पढियार ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है, मैं इसके लिए हमारे जिलाध्यक्ष जी को साधुवाद देता हूँ। 


जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव ने नरसिंह पढियार को साफा एवं भाजपा का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता दिलाई। आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरसिंह पढियार के भाजपा में आने से जिले में भाजपा को मजबूती मिलेगी। सभा को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। 


अन्त में सभा को संबोधित करते हुए आदिवासी भील समाज के नेता नरसिंह पढियार ने कहा कि हमारा भील समाज सदियों से आन-बान और स्वाभिमान के लिए जाना जाता है। हमारे समाज ने राष्ट्रीय स्वाभिमान और गौरव के लिए अनेक लडाईयां लड़ी है। आज कांग्रेस राष्ट्र विरोधियों के साथ खड़ी हुई है। 


इसलिए हमें राष्ट्रवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का साथ देकर अपने धर्म को निभाना है। मैं भील समाज के सभी समाज बन्धुओ से निवेदन करता हूँ कि इन चुनावों में भाजपा के सभी प्रत्याशियों को अपना वोट देकर विजयी बनाना है। हमें हर हाल में इन चुनावों में कमल खिलाना है।