Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

29 नवम्बर की शाम को थम जाएगा प्रचार


29 नवम्बर की शाम को थम जाएगा प्रचार


हनुमानगढ/संगरिया.पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य चुनाव के लिए तीसरे चरण में चुनाव प्रचार 29 नवम्बर को सांय 5 बजे बंद हो जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी रमेश देव ने बताया कि मतदान एक दिसंबर को होगा। उन्होंने बताया कि 26 पंचायतों में 136 मतदान केंद्रों पर 15 पंचायत समिति एवं 3 जिला परिषद सदस्य चुनाव के लिए मतदान के दौरान कोविड 19 गाइड लाइन की पालना करनी होगी। प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर थर्मो स्केनिग के बाद ही मतदान केंद्र में मतदाता को प्रवेश दिया जाएगा। मतदान के दौरान मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खड़े होंगे। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों के बाहर निर्धारित दूरी पर गोले लगाने के लिए विकास अधिकारी को निर्देशित किया है। कोविड पोजिटिव मतदाता का गाइड लाइन की पालना करते हुए सबसे अंत में वोट डलवाया जाएगा। मतदान दिवस पर पोलिंग स्टेशन से 200 मीटर दूर उम्मीदवार मतदाताओं की सुविधा के लिए अपना काउंटर स्थापित कर सकेंगे। उम्मीदवार को भी अपने काउंटर पर कोविड 19 गाइड लाइन की पालना करते हुए सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी। बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को मतदान केंद्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।