Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 25 नवंबर 2020

डीडवाना शहर में लावारिश पशुओं की समस्या के समाधान की मांग की उठाई

डीडवाना नगर में लावारिश पशुओं की समस्या लम्बे समय से बनी हुई है लेकिन स्थानीय नगरपालिका व प्रशासन द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं। भाजपा उपाध्यक्ष मोहम्मद जहांगीर भाटी ने लावारिश पशुओं से हो रहे हादसों को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की है।
भाटी ने बताया कि संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर व उपखण्ड अधिकारी के बार-बार निर्देश के बावजूद भी नगरपालिका द्वारा इस समस्या का समाधान करने के लिए सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि लावारिश पशु गली-मोहल्लों में सड़क रोककर के बैठे रहते हैं, जिसके कारण हर वक्त दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। भाटी ने बताया कि अगर नगरपालिका अधिकारियों द्वारा इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो भाजपा द्वारा विरोध-प्रदर्शन करते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Raised demand for a solution to the problem of unclaimed animals in Didwana city