Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 25 नवंबर 2020

आमजन को कोरोना जागरूकता का दिया संदेश

सर्दियों की आहट के साथ ही क्षेत्र में भी कोरोना ने पैर पसारने शुरू कर दिए है, वर्तमान स्थिति में देखे तो स्थिति न केवल नाजुक है बल्कि धीरे-धीरे चिंताजनक भी बनती जा रही है। मंगलवार को दोपहर 1 बजे उपखण्ड अधिकारी अंशुल सिंह बेनीवाल और पुलिस उप अधीक्षक गणेशाराम चौधरी ने एक जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता समझाने का प्रयास किया गया।

शहर के मुख्य मार्गों अशोक पार्क, रॉयल मार्केट, साल्ट रोड, पिलती स्कूल, बस स्टैंड होते हुए रैली पुन: कोर्ट परिसर पहुंची। इस रैली में सहायक अभियन्ता मुकेश कुमार, तहसीलदार प्रभुदयाल व्यास सहित राजस्व, निकाय और पुलिस विभाग के कार्मिकों ने भाग लिया। एसडीएम बेनीवाल ने कहा कि इस रैली के माध्यम से लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया है।

उन्होंने बताया कि अगर अब भी आमजन जागरूक होकर मास्क व सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं करेंगे तो प्रशासन व पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी। डिप्टी गणेशाराम चौधरी ने कहा कि बाजार में अनावश्यक न आये और मास्क का हर हाल में इस्तेमाल करें, नहीं तो पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ेगी।

सहायक अभियन्ता मुकेश कुमार ने कहा कि यह मुश्किल दौर है, हमारी सावधानी ही हमें और हमारे अपनों को सुरक्षित रखेगी। बहरहाल बाजारों में उमड़ी भीड़ को समझना होगा कि हम क्या कर रहे हैं। इस बीमारी का बचाव ही एक मात्र उपचार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A message of corona awareness given to the common man