बख्तसागर स्थित किसान छात्रावास के पास साेमवार काे सर छोटूराम की 139वीं जयन्ती मनाई। किसान छात्रावास सचिव पवन मांजू ने बताया कि सर छोटूराम ने किसानों को कहा कि “ऐ भोले किसान मेरी दो बात मान ले-एक बोलना सीख ले और एक दुश्मन को पहचान ले कहकर किसानों को जाग्रत करने का प्रयास किया।
छात्रावास उपाध्यक्ष देवकरण चांगल ने छोटूराम के द्वारा किए गए संघर्ष को बताया। इस अवसर पर मीठूराम ढाका ने उनकी जीवनी तथा उनके द्वारा किए कार्यों बताया। उन्होंने बताया कि छोटूराम ने किसानों को जाग्रत करने का कार्य किया। छात्रावास सदस्य नवीन गोदारा ने उनके द्वारा किए गए कार्यों को अपने जीवन मे उतारने का आह्वान छात्रों से किया।
वहीं रामप्रकाश बिशु ने किसानों को आज छोटूराम के सिद्धांतों को अपनाने पर बल दिया। इस अवसर पर छात्रावास के छात्र नन्दकिशोर, जगदीश और राकेश ने भी इनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस जयन्ती अवसर पर छात्रावास अधीक्षक नरसीराम गौरा, धर्माराम चौधरी सहित छात्रावास के छात्र उपस्थित रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today