Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

जैसला गांव में रहवासी ढाणी में आग से लाखों का नुकसान

जैसला गांव में एक रहवासी ढाणी में अज्ञात कारण से लगी आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। पटवारी सोहनलाल ने बताया कि जैसला निवासी रामकिशन पुत्र महीपाल सिंह विश्नोई की ढाणी में गुरुवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई।

परिवारजन खेत में काम कर रहे थे। घर वालो ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, परंतु आग पर काबू नही पा सके। इसके चलते घर मे रखे घरेलू सामान, नकद रुपण आदि सामान जलकर राख हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Loss of millions due to fire in resident dhani in Jaisla village