Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

चेराई व चौपासनी चारणान में चला स्वच्छता अभियान

स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरपंच कमला पालीवाल के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान पंचायत भवन सहित अन्य जगहों पर साफ-सफाई की गई। सरपंच ने कहा कि साफ-सफाई से न केवल गांव का सौंदर्यीकरण होता है, बल्कि बीमारियों के फैलने पर भी अंकुश लगता है। इस मौके अचलाराम पालीवाल आदि मौजूद थे।
मथानिया| चौपासनी चारणान में सरपंच शांति परिहार के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत के सभी डामरीकृत रास्तों बाबा का देवरा से जवरी महाराज की ढाणी से मथानिया रोड सरहद तक एवंआउडर बेरा से गौरीशंकर गौशाला रास्ता तक कुल लंबाई 8 किमी के रास्ते के दोनों छोर को बबूल अन्य झाड़ियां सहित अन्य कंटीले पेड़ों से मुक्त किया गया एवं अवरोध हटाए गए।

साथ ही करीब 40 टन बबूल एवं 10 टन अन्य खरपतवार को हटाकर चौड़ाई बढ़ाई गई। वहीं 5 ट्रैक्टर टोली के करीब कंक्रीट, पत्थरों को हटाकर रोड के दोनों छोर को समतल किया गया। इस दौरान शैतानसिंह रतनू, मूलाराम, रिदकरण रतनू, महेंद्र गहलोत, महेश दाधीच, राकेश वैष्णव, श्रीराम दाधीच, रामकिशोर सांखला, शक्तिदान आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cleanliness campaign conducted in Cherai and Chaupasni Baran