काेराेना जागरूक जागरूकता अभियान के तहत पालिका कार्मिकों ने ईओ शिवराज कृष्ण के नेतृत्व में वार्ड 35 में चौधरी कुएं पर शिविर लगाकर मास्क वितरित किए। कार्मिकाें ने आमजन काे काेराेना गाइडलाइन की पालना करने के लिए भी प्रेरित किया। इस दाैरान शफीक अहमद, शुभकरण भाट, विजय सिंह, महेश सैनी, शुभम जाड़ीवाल, शिवशंकर भाटी आदि उपस्थित थे।
राजलदेसर . कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार काे नगरपालिका की दाे टीमाें ने जागरूकता पैदल मार्च निकाला गया। अभियान के तहत श्रीराम उमावि में संचालक भुवनेश्वर शर्मा सहित स्टाफ सदस्यों को कोरोना जागरूकता की शपथ दिलाई।
लाउड स्पीकर माध्यम से पालिका कर्मियों ने धारा 144 के तहत सार्वजनिक स्थानों पर पांच से अधिक लोगों के जमा नहीं होने की समझाइश की तथा मैन बाजार से ग्रामीण बैंक, संचिया माता मंदिर, भैरूजी मंदिर, गोशाला गोशाला बास, सेन भवन होते हुए पैदल मार्च के दौरान वाहन चालकों, राहगीरों आदि को मास्क बांटे व कोरोना जागरूकता स्टीकर चिपकाए। इस दौरान कनिष्ठ सहायक कैलाशचंद्र, फायरमैन अर्जुनसिंह, मनोज सुनील, भंवरलाल, लोकेश, निर्मल, हरिशंकर, राजकुमार, बाबूलाल आदि मौजूद थे।
रतनगढ़ में जागरूकता रैली निकाली, बिना मास्क मिले लाेगाें के चालान भी काटे
नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत मंगलवार को नगरपालिका कार्मिकाें ने बस स्टैंड, अशोक स्तंभ, घंटाघर, गढ़ चौराहा, रामचंद्र पार्क आदि स्थानों से हाेते हुए जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान बिना मास्क के मिलने वाले लोगों के चालान काटकर 1600 रुपए वसूले गए तथा मास्क वितरित कर इसका उपयोग करने का आह्वान किया। इस मौके पर एक्सईएन पूर्णिमा यादव, वरिष्ठ प्रारूपकार पिंटू कुमावत, भंवरलाल पेंटर, मुकेश कुमार, कृष्णकुमार, जयप्रकाश, भवानीसिंह, नोपसिंह, सुनील भार्गव सहित कई पालिका कर्मी उपस्थित थे।
छापर . नगर पालिका के कोरोना जागरूकता अभियान के तहत ईओ प्रमोद जांगिड़ ने कार्मिकों के साथ घर-घर जाकर आमजन से मास्क लगाने की अपील की तथा घर के सदस्यों को मास्क प्रदान किए। ईअाे ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू होने के कारण रैली जैसे कार्यक्रम निषेध होने के कारण आमजन को कोरोना से बचाव हेतु घर-घर जाकर मास्क वितरित किए जा रहे हैं। कर्मचारी ओमप्रकाश स्वामी, अखिलेश पारीक, लक्ष्मण सिंह, आत्माराम शर्मा व नौरंगलाल भी मौजूद थे। कार्मिकों ने बिना मास्क मिले राहगीराें को मास्क पहनाए। साथ ही विभिन्न स्थानाें पर ‘नो मास्क-नो एंट्री’ के पोस्टर भी चिपकाए गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today