गत दिनाें कस्बे में फैली माैसमी बीमारियाें एवं डेंगू बुखार के फैलाव में अब कमी आती दिख रही है। ऐसा कहना है सीएमएचओ डाॅ. मनमाेहन गुप्ता का। गुप्ता ने मंगलवार काे चिकित्साधिकारियाें के साथ डेंगू के मामलाें से प्रभावित रहे वार्ड 19 व 22 में कई घराें का मेडिकल सर्वे किया। सर्वे के बाद सीएमचएचओ ने कहा कि दाेनाें वार्डाें के करीब 25 से 30 घराें का सर्वे किया गया।
लाेगाें से जानकारी ली गई। साथ ही स्टाेरेज किए गए पानी की भी जांच की। जांच में किसी भी घर में स्टाेरेज किए गए पानी में डेंंगू के लार्वा नहीं मिले। इसके बाद सीएमचएचओ ने साहवा सीएचसी का भी निरीक्षण किया। इस दाैरान अनुपस्थित मिले कार्मिकाें के खिलाफ कार्रवाई करने व स्टाफ काे मेडिकल ड्रेस में ही सीएचसी अाने के निर्देश दिए। तारानगर बीसीएमओ डाॅ. अखिलेश शर्मा, सीएचसी प्रभारी डाॅ. संदीप डूढ़ाणी, संग्रामसिंह, किशन स्वामी आदि माैजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today