Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 26 नवंबर 2020

बूंदी जिला चिकित्सालय में बनेगा कोटा संभाग का माॅडल आयुर्वेद कोविड मैनेजमेंट सेंटर


बूंदी जिला चिकित्सालय में बनेगा कोटा संभाग का माॅडल आयुर्वेद कोविड मैनेजमेंट सेंटर


बूंदी, 25 नवंबर। आयुर्वेद विभाग की पोस्ट कोविड मेनेजमेंट वर्चुअल कार्यशाला सभी संभागीय मुख्यालयों पर आयोजित हुई। इसमें शासन सचिव राजेश शर्मा, निदेशक सीमा शर्मा, सभी संभागीय अतिरिक्त निदेशक और कोरोनाकाल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 चिकित्सक शामिल थे।

कार्यशाला के बाद अतिरिक्त निदेशक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भारद्वाज ने बताया कि हर जिला मुख्यालय पर शीघ्र ही आयुर्वेद पोस्ट कोविड मैनेजमेंट सेंटर बनेंगे। हर संभाग में एक माॅडल पोस्ट कोविड मैनेजमेंट सेंटर बनेगा, जो कोटा संभाग के बूंदी जिला चिकित्सालय में स्थापित होगा। माॅडल सेंटर पर सभी जिलों के चिकित्सक ट्रेनिंग लेंगे। पोस्ट कोविड लक्षणों जैसे कि न्यूरोलोजिकल डिसआर्डर, साइकोलोजिकल डिसआर्डर, लंग डिजीज, दौर्बल्यता आदि पर विशेष फोकस करते हुये योग, प्राणायाम के लिए योग और प्राकृतिक चिकित्सा कैंद्रों को काउंसलिंग सैंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। इन सैंटरों और प्रत्येक औषधालय पर विशेष औषधियां  जैसे गिलोय घनवटी,आयुष 64,कंस हरितकी, अणु तेल, काढ़ा उपलब्ध कराई जाएगी। जिला चिकित्सालय बूंदी के पीएमओ डॉ.सुनील कुशवाह ने चिकित्सालय के माॅडल के तौर पर चयन पर खुशी जताते हुए कहा है कि हम अपने अनुभवों को पूरे राजस्थान के साथ साझा करते हुए और बेहतर काम करने के प्रयास जारी रखेंगे।