Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

स्वच्छ राजस्थान के ब्रांड एम्बेस्डर ने ली जयपुर ग्रेटर निगम की बैठक

डूंगरपुर.स्वच्छ राजस्थान के ब्रांड एम्बेसडर और नगरपरिषद के निवर्तमान सभापति के.के.गुप्ता ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान जयपुर शहर के ग्रेटर निगम की बैठक ली। शुक्रवार को जयपुर के निगम सभागार में प्रदेश के स्वच्छ ब्रांड एम्बेसडर और नगरपरिषद के निवर्तमान सभापति के.के.गुप्ता के मुख्य आतिथ्य और जयपुर ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर की अध्यक्ष्ता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जयपुर महापौर और आयुक्त ने अतिथियों का स्वागत किया और जयपुर ग्रेटर में चल रहे कार्यो को बताया। वही कार्य्रकम में स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर के.के.गुप्ता ने अपने उध्बोधन में कहा कि पूरा राजस्थान स्वच्छ,सुंदर और हरा भरा बने जिसके लिए हमें सामूहिक प्रयास कर प्रदेश को देश में स्वच्छता के रूप में प्रमुखता से जाना जाए वो कार्य करने है,शहरी स्वच्छता के साथ शहरी विकास के सपने को साकार करने के लिए जनप्रतिनिधि,अधिकारी और कर्मचारी सभी एक जुट होकर अपने अपने शहर को स्वच्छ,जलयुक्त और हरा भरा बनाने में भरसक प्रयास करे। निवर्तमान सभापति ने बताया की डूंगरपुर नगरपरिषद् प्रदेश की सबसे पहली खुले में शौच से मुक्त निकाय बनी जिसने स्वच्छता के सभी बिन्दुओ पर कार्य कर आज डूंगरपुर निकाय को देश प्रदेश के साथ अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है जिसमे नगरपरिषद के एक-एक कर्मचारी ने रात दिन अपना सर्वस्त्र देकर डूंगरपुर को विश्व ख्याति दिलाई है। गुप्ता ने कहा कि जयपुर में भी अधिकारी और कर्मचारी अपने अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करे और जयपुर ग्रेटर को भी स्वच्छ,जलयुक्त और हरा भरा बनाने में आज से लग जाए,अगर प्रदेश की एक-एक निकाय स्वच्छता,जल संचय और व्रक्षारोपण को गंभीरता से लेवे तो वो दिन दूर नहीं जब पुरे देश में हमारे प्रदेश का नाम दूसरे राज्यों से पहले लिया जाएगा। गुप्ता ने डूंगरपुर में किये गए नवाचारों को विस्तृत रूप से बताया और वृक्षारोपण और जल संचय में जो कार्य किये उसे देखने हेतु जयपुर ग्रेटर के अधिकारियों और कर्मचारियों को डूंगरपुर भ्रमण के लिए आमनत्रित किया।  बैठक में जयपुर ग्रेटर के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।