Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

NO MASK NO ENTRY जन आंदोलन के तहत कुम्हारवाड़ा में किया कार्यक्रम आयोजित


NO MASK NO ENTRY जन आंदोलन के तहत कुम्हारवाड़ा में किया कार्यक्रम आयोजित

सिरोही.नगर परिषद सिरोही द्वारा सदर बाजार कुम्हारवाडा में NO MASK NO ENTRY जन आंदोलन के तहत रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे नगर परिषद सिरोही कर्मचारियो ने भाग लिया । रैली के दौरान सदर बाजार में सभी व्यवसायो एवं ग्राहको को मास्क लगाने हेतु जागरुक किया । रैली के दौरान स्ट्रीट वैण्डरर्स , सीएलसी कर्मचारी एवं नगर परिषद सिरोही कर्मचारियो ने सभी दुकानो पर जाकर लोगो को जागरूक किया । इस अवसर पर जागरूकता अभियान मे नगर परिषद टीम द्वारा स्ट्रीट वैण्डरर्स को कोरोना संक्रमण के बारे में लोगो को विस्तृत जानकारी दी । नगर परिषद सिरोही आयुक्त महेन्द्र सिह चौधरी ने सभी लोगो को मुंह पर मास्क पहनने , बिना कारण घर से ना निकलने की अपील की ओर बताया कि लगातार परिषद के कार्मिक प्रतिदिन मास्क वितरण एंव पोर . चस्पा का कार्य किया जा रहा है । जिला परियोजना प्रबधंक हनुमान शर्मा ने आमजन को जिले में लागु धारा 144 की पुर्ण पालना करने की अपील की ओर बताया कि बिना मास्क वाले लोगो से 500 रुपये का जुर्माना लिया जायेगा । कार्यक्रम में राजस्व अधिकारी सुरेश जीनगर , जिला परियोजना प्रबंधक ओम सिंह राजपुरोहित , सफाई निरिक्षक प्रवीण माली , शहरी आजीविका केन्द्र प्रबधंक गोविन्द , जितेन्द्र एवं सीओ हरीश गोस्वामी अमित , प्रवीण , विनय , ईश्वर , ने उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।