Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 10 नवंबर 2020

कांग्रेस कार्यकर्ता जैसे काम नहीं करें सरकारी कर्मचारी-अधिकारी : राठौड़

विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को कांग्रेस कार्यकर्ता की तरह काम नहीं करने की नसीहत देते हुए चेतावनी दी कि ऐसे लोग राज बदलने पर अंजाम भुगतने को भी तैयार रहें। राठौड़ ने कहा कि कोटा दक्षिण नगर निगम में बोर्ड बनाने के इरादे विफल होते देख, कांग्रेस बुरी तरह बौखला गई है।

स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल अपने सारे काम छोड़ कर बस इसी काम जुटे हैं कि कोटा दक्षिण में बोर्ड बनाने का जो दावा उन्होंने कुछ दिनों पहले किया था, उसकी लाज रह जाए। इसके लिए उन्होंने पूरे सरकारी तंत्र को निर्दलीय पार्षदों और उनके परिजनों पर दबाव बनाने के लिए झौंक दिया है।

राठौड़ ने कहा कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा और पुलिस सेवा के अधिकारी स्वयं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरह व्यवहार कर रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी के रिश्तेदार को अधिकारियों ने कार्यालय में आने के लिए धमकाया गया। जब उसने बताया कि कुछ ही देर पहले बेटी की मृत्यु होने के कारण वह नहीं आ सकता तो भी बिना जांच और पूछताछ के बंद दुकान को सीज कर दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़