Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 25 नवंबर 2020

श्रीकल्याणरायजी मंदिर में ठाकुरजी का लग्न लिया बिंदौरी निकाली, आज होगा देवी तुलसी से विवाह

शहर के मैंन मार्केट स्थित श्रीकल्याण रायजी मंदिर में मंगलवार दोपहर भगवान शालीग्राम और देवी तुलसी के विवाह की सगाई रश्म हुई। वधु पक्ष की ओर से लग्न लेकर आए मिठाई विक्रेता कैलाशचन्द्र फतेहपुरिया कासु हलवाई ने मंदिर महंत पं. रविन्द्र पुजारी को लग्न पत्रिका, भगवान के तिलक पर शगुन के रुपए, फल-मिठाईयां वस्त्र इत्यादि सौंपे।
पुजारी परिवार के वरिष्ठ सदस्य पंडित हीरालाल पुजारी ने पूजन करवाया। वहीं मंदिर महंत परिवार की महिलाओं ने सगाई के मंगल गीत व भजन गाए। इस अवसर पर वधु पक्ष की ओर से व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश मालानी, मनोज-संजय फतेहपुरिया, संतोष फतेहपुरिया, अग्रवाल समाज अध्यक्ष दामोदर हिम्मतरामका, सचिव प्रकाश मोदी, रतनलाल महमिया, प्रदीप हिम्मतरामका, नरेंद्र पुजारी, अशोक पुजारी, प्रदीप पुजारी, विकास पुजारी,कमलकांत पुजारी, संजय दाधीच, जेसिका, सरला शर्मा सहित अन्य लोग शामिल हुए।

शाम को आरती के बाद मंदिर महंत के सानिध्य में बैंड बाजे के साथ भगवान की बिनोरी निकाली गई। वर पक्ष के लोग पालकी में विराजमान भगवान शालीग्राम जी को लेकर वधु पक्ष कैलाशचन्द्र फतेहपुरिया के निवास पर पहुंचे। जहां भगवान की बिनोरी लेकर आए लोगों को अल्पाहार करवाया गया।
आज शाम निकलेगा ढुकाव, कल सजनगोठ होगी
देव उठनी एकादशी पर 25 नवंबर बुधवार शाम श्रीकल्याण रायजी मंदिर से भगवान शालीग्राम (ठाकुर जी) का ढुकाव (बारात) निकलेगी। जो अरडावतिया कॉलोनी में मिठाई विक्रेता कैलाशचन्द्र फतेहपुरिया के निवास पर पहुंचेगी। जहां तोरण, बारात स्वागत और देवी तुलसा के विवाह (फेरों) की रश्में होगी। दूसरे दिन गुरुवार को सजनगोठ (प्रीतिभोज) व विदाई के साथ देव विवाह आयोजन सम्पन्न होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Thakurji's ascendant in the Srikalyan Rai temple took away Bindori, today will be married to Goddess Tulsi