Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 25 नवंबर 2020

भादरा विधायक बाेले- संकट में कांग्रेस सरकार काे मैंने ही बचाया

भादरा के माकपा विधायक व किसान नेता बलवान पूनिया ने मंगलवार काे साहवा का दाैरा किया। उन्हाेंने ग्रामीणाें काे संबाेधित करते हुए कहा कि मेरे लिए भादरा व साहवा दाेनाें में काेई अंतर नहीं है। साहवा काे नगर पालिका बनाने की मांग विधानसभा में उठाई जाएगी। पूनिया ने कहा कि गत दिनाें राजस्थान सरकार पर आए संकट में मैंने ही लाल झंडा उठाकर सरकार काे संकट से बाहर निकाला था।

माकपा के नेता निर्मल प्रजापत, काशीराम पूनियां, उमराव सहारण, लीलावती देवी, बिशनसिह आदि ने भी ग्रामीणाें काे संबाेधित किया। इस माैके पर किसान सभा साहवा अध्यक्ष श्रवण सहू, लक्षमीनारायण ख्यालिया, सुनील पारीक, विकास पारीक आदि माैजूद रहे। बाइक व ट्रैक्टर रैली निकालकर अभिनंदन किया गया।

संचालन शीशपाल ने किया। विधायक पूनिया ने धीरवास बड़ा, कालवास, रेड़ी, मेघसर गांवाें का भी दाैरा किया। इधर, पूर्व प्रन्यास बोर्ड के सदस्य उमाशंकर शर्मा ने भाड़ंग, साहवा सहित कई गांवाें का दाैरा किया। उन्हाेंने कांग्रेस के कार्यकाल में हुए विकास कार्याें की जानकारी ग्रामीणाें काे दी। इस मौके पर तारानगर ब्लाॅक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सहारण, पूर्व उप प्रधान हुकमीचंद, निर्मल दूदानी आदि माैजूद रहे।
माकपा ने किया जनसंपर्क

माकपा के पदाधिकारियाें ने सिद्धमुख में जनसंपर्क किया। इस दाैरान काॅमरेड भगतसिंह ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस आमजन का शाेषण करती हैं। दाेनाें ही पार्टियां सिद्धमुख क्षेत्र के विकास पर ध्यान नहीं दे रही हैं। इस दाैरान काॅमरेड माेहनलाल, गाैरीशंकर, खेमसिंह चाैहान, बनवारीलाल, भाेमसिंह आदि माैजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhadra MLA Belle - I saved the Congress government in crisis