आकांक्षा दीप हाईट्स प्रोजेक्ट कोटा की प्राइम लोकेशन कुन्हाड़ी मेन रोड, रोडवेज़ वर्कशाॅप में स्थित है। जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। योजना की लोकेशन व क़ीमत को लेकर ग्राहकों में अच्छा उत्साह देखा जा रहा है। इन दिनों लोगों ने सपरिवार विजिट कर प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की। ऑन द स्पॉट फ्लैट की बुकिंग भी करवाई।
ग्राहकों ने इसे रहने व व्यवसाय के लिए उत्तम जगह माना है। इस प्राेजेक्ट में एंट्रेंस लॉबी, कम्यूनिटी हॉल, ओपन जिम, पार्क, किड्स प्ले एरिया, सीनियर सिटीज़न एरिया, मंदिर, हाॅफ बास्केटबॉल कोर्ट, इनडोर गेम हाल, हाइटेक लिफ़्ट, सीसीटीवी कैमरा, पाॅवर बेकअप के साथ स्ट्रीट मार्केट भी उपलब्ध है। प्राेजेक्ट के निदेशक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि यह योजना मुख्यमंत्री जन आवास के तहत है।
जिसमें 2. 67 लाख की सब्सिडी, साथ ही 90% तक की लोन सुविधा उपलब्ध है। इसमें 1-बीएचके फ्लैट 10 लाख, 3-बीएचके 25 लाख रुपए का है। इसमें पंजीयन राशि 20 हज़ार व 50 हज़ार है। इसके अलावा इसमें शाॅप भी उपलब्ध है। जिनकी क़ीमत 15 लाख से शुरू है। साइट अाॅफ़िस में आवेदन फ़ार्म उपलब्ध है। योजना में मात्र कुछ ही फ्लैट्स शेष है। जिनका आवंटन पहले आओ-पहले पाओ के हिसाब से किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today