Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 8 नवंबर 2020

रोडवेज ने पैनिक बटन तो लगा दिया, व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम नहीं हो पाया सॉफ्टवेयर से कनेक्ट

रोडवेज के बेडे में हाल ही आई नई 876 बसों में पैनिक बटन लगा तो दिया लेकिन यह काम नहीं कर रहा है। ये सभी बसें जीपीएस से भी कनेक्ट हैं। लेकिन पैनिक बटन को ऑपरेट करने के लिए जो सॉफ्टवेयर बनाया जाना है वह शुरू नहीं हो पाया। रोडवेज की बसों में पैनिक बटन और व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम से कनेक्ट किया जाना है और व्हीकल ट्रैकिंग तभी हो सकेगा, जब वह साफ्टवेयर से जुड़ेगा। जबकि अभी तक सॉफ्टवेयर ही शुरू नहीं हो सका।

जयपुर में लाखों लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करते हैं। लेकिन महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए शुरू होने वाले पैनिक बटन सिस्टम पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। एक साल पहले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर वाहनों में रजिस्ट्रेशन के दौरान जीपीएस और पैनिक बटन लगाना शुरू कर दिया। वाहन चालकों को करोड़ों रुपए महीने लिए जा रहे थे। लेकिन बिना सॉफ्टवेयर के यह महज खानापूर्ति है। सुरक्षा के लिए सॉफ्टवेयर को अभी तक शुरू नहीं कर पाया है।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में लगे हैं 80 हजार वाहन
जयपुर शहर में विभिन्न तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में करीब 80 हजार वाहन लगे हुए हैं। मिनी बसें, सिटी बसें, ऑटो, कैब, टैक्सी व ई रिक्शा सहित अन्य वाहन संचालित हैं। रात को बसें मिलती नहीं हैं इसलिए सिर्फ कैब व ऑटो ही लोगों के लिए उपयोगी है। ऐसे में रात में महिलाएं पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने से डरती हैं। अगर पैनिक बटन सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में शुरू हो जाए तो उपयोगी साबित हो सकता है।
ऐसे काम करता है पैनिक बटन

  • यह एक लाल रंग का बटन होगा
  • बसों में 4 अलग-अलग जगह लगेगा
  • पांच सीटर टैक्सी-कैब में ड्राइवर सीट के पीछे लगेगा
  • खतरा महसूस होने पर कोई भी बटन दबा सकते हैं
  • बटन दबाते ही मैसेज नासा के गगन सॉफ्टवेयर पर जाएगा
  • यहां से पुलिस कंट्रोल रूम सूचना पहुंचेगी, यह वाहन सॉफ्टवेयर से जुड़ा होगा
  • वाहन सॉफ्टवेयर से संबंधित वाहन मालिक की पूरी सूचना निकल जाएगी
  • पैनिक बटन व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम से भी जुड़ा होगा
  • संबंधित वाहन की लोकेशन भी पुलिस को मिल जाएगी

- नजदीकी थाना पुलिस कार्रवाई करेगी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रात में महिलाएं पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने से डरती हैं