जयपुर.किसान आंदोलन के चलते जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को मनोहरपुर-दौसा हाइवे की ओर से डायवर्ट करने का असर मनोहरपुर टोल प्लाजा के राजस्व पर भी पड़ रहा है। यहां राजस्व में करीब 14 लाख रुपए प्रतिदिन की कमी आई है। पिछले 6 दिनों में करीब 85 लाख रुपए के राजस्व की हानि हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार पहले टोल प्लाजा से प्रतिदिन करीब 30-32हज़ार वाहन निकलते थे लेकिन अब करीब 9 हज़ार ही वाहन निकल रहे है। पहले यहां टोल बूथों पर वाहनों की कतार लगी रहती थी लेकिन अब लाइनें खाली पड़ी रहती है। बता दे कि किसान आंदोलन के चलते दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग पर किसान बैठे है। ऐसे में ट्रैफिक को मनोहरपुर दौसा हाइवे की ओर से 13 दिसम्बर से डायवर्ट कर रखा है।
शनिवार, 19 दिसंबर 2020
आंदोलन से टोल प्लाजा पर प्रतिदिन 14 लाख का नुकसान
राजस्थान हिंदी न्यूज़
Ярлыки:
जयपुर,
राजस्थान की खबरें,
राजस्थान हिंदी न्यूज़