Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 19 दिसंबर 2020

लाखो रुपयों कि शराब से भरा ट्रक पकड़ा


लाखो रुपयों कि शराब से भरा ट्रक पकड़ा

झुंझुनूं/सूरजगढ़.थाना इलाके के पिलोद गांव में चेक पोस्ट पर आबकारी विभाग ने बीती रात शराब तश्करो पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपयों कि शराब से भरा ट्रक जब्त किया है । जानकारी मिली है कि आबकारी विभाग को मूखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि इस रूट पर एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब का परिवहन किया जा रहा है । मूखबीर कि सूचना के बाद आबकारी विभाग के एएसआई बलबीर सिंह के नेतृत्व सिपाही जगमोहन, राजपाल, जयसिंह, रामनिवास, विजय सिंह ओर पूर्णमल ने नाके पर कड़ी नाकाबंदी शुरू कर दी । आबकारी टीम रातभर चेकपोस्ट पर नाकाबंदी कर वाहनो कि तलाशी में जुटी रही । अलसुबह एक ट्रक चेकपोस्ट पर गुजरने लगा । ट्रक चालक ने आबकारी टीम को प्रलोभन देना चाहा । एएसाई बलबीर सिंह को उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ तों उसने ट्रक को साईड में लगवाकर रुकवाने का इशारा किया । जिसके बाद ट्रक चालक ट्रक को सड़क के साईड में लगाकर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गया । अबकारी टीम ने ट्रक कि तलाशी ली तों उसमे भूसे के निचे अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब पड़ी थी । आबकारी टीम ट्रक को जब्त कर आबकारी थाने चिड़ावा लेकर रवाना हो गई ।