Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

सूरजगढ़ ब्लॉक में कोरोना का प्रकोप जारी 700 के करीब पहुंचा आँकड़ा

  

सूरजगढ़ ब्लॉक में कोरोना का प्रकोप जारी 700 के करीब पहुंचा आँकड़ा

झुंझुनूं/सूरजगढ़.विश्वव्यापी महामारी कोविड 19 के साथ शुरू के कई महीनो में जंग जीतने वाले सूरजगढ़ उपखंड में वर्तमान समय में कोरोना का प्रकोप छाया हुआ है। क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते जा रहे है लेकिन इसके बावजूद भी आमजन व या फिर जिम्मेदार इसके प्रति जिम्मेदार नजर आते नहीं दिख रहे है। मंगलवार को भी चिकित्सा विभाग के दो   कार्मिक कोरोना पॉजिटिव निकले है। किढ़वाना पीएचसी में कार्यरत एक चिकित्सक के साथ ही सूरजगढ़ सीएचसी में कार्यरत एक कार्मिक भी कोरोना पॉजिटिव निकले है। ब्लॉक में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी अब सात सौ के करीब 697 हो गया है।  

लापरवाहियां जारी  

एक ओर जहां देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार गिरता जा रहा है वही दूसरी ओर उपखंड ब्लॉक में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। उपखंड क्षेत्र में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों के बिच भारी लापरवाहियां भी देखने को मिल रही है। कस्बे में चारो ओर कोविड की अवहेलना ही होती दिखाई दे रही है। नो मास्क नो एंट्री का स्लोगन भी कागजो में ही दिखाई दे रहे है। सरकारी स्तर पर इसको लेकर कोई ठोस कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। वही स्वास्थ्य के प्रति जनता भी पूरी लापरवाही ही बरतती दिखाई दे रही है। बाजारों व शादी समारोह आदि में लोग बिना मास्को के साथ भीड़ का हिस्सा बने दिखाई डे रहे है ।