बांसवाड़ा/आनंदपुरी.आनंदपुरी क्षेत्र के बरजड़िया गांव में पिछले दिनों खेती से जुड़े विवाद पर हुए हमले में एक प्रौढ़ की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार वारदात खेत की बागड़ में उगे पेड़ों की वजह से हुई, जिसके चलते मृतक की फसल खराब हो रही थी। इसे लेकर 12 दिसंबर को बरजड़िया गांव के ही कुछ लोगों ने हथियारों से लेस होकर मोगाराम पुत्र नारजी बरजोड़ पर हमला कर दिया। इससे बुरी तरह जख्मी मोगाराम को दाहोद गुजरात के अस्पताल ले जाया गया, जहां 20 दिसंबर को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसे लेकर आनंदपुरी थाना पुलिस ने 18 जनों के खिलाफ केस दर्ज किया। उधर, मोगाराम की मौत की खबर पर हमलावर इलाका छोड़कर भाग गए। इस पर सीआई कपिल पाटीदार के नेतृत्व में टीम ने तलाश कर मुख्य आरोपी प्रकाश पुत्र धनपाल बरजोड़, शंभुलाल पुत्र कमलाशंकर बरजोड़, उसका भाई गोविंद और सुरेशचंद्र पुत्र धनपाल बरजोड़, को गिरफ्तार किया।
शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020
हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, आनंदपुरी थाना क्षेत्र का मामला
राजस्थान हिंदी न्यूज़
Ярлыки:
आनंदपुरी,
बांसवाड़ा,
राजस्थान की खबरें,
राजस्थान हिंदी न्यूज़