Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 20 दिसंबर 2020

बांगड़ कॉलेज में एमएससी शुरू कराने की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री को सोपा ज्ञापन


बांगड़ कॉलेज में एमएससी शुरू कराने की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री को सोपा ज्ञापन

पाली.एमएससी विषय खुलवाने की माँग को लेकर राजकीय बांगड़ स्नातकोत्तर महाविद्यालय,पाली के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व एनएसयूआई प्रदेश सचिव गणपत पटेल के नेतृत्व में कार्यकताओ ने राजकीय बाँगड़ महाविद्यालय में एमएससी विषय खुलवाने की माँग को लेकर जिले के  प्रभारीमंत्री शाले मोहम्मद को मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सोपा ।गणपत पटेल ने कहा की राजकीय बांगड़ महाविद्यालय पश्चिमी राजस्थान व पाली जिले का सबसे बड़ा महाविद्यालय है जिसमें एमएससी विषय की सुविधा नहीं है,जिस कारण से विधियार्थियो को जोधपुर या अन्यंतर जाकर पढ़ाई करनी पड़ती है।जिससे गरीब छात्र व प्रतिभावान छात्र अपनी आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ाई आगे नहीं कर पाते है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने कहा की महाविद्यालय में गणित विषय में स्थाई प्रोफेसर की नियुक्ति नही हुई है जिसकी नियुक्ति की माँग रखी जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई में सुविधा हो सके एवं हर विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सके।गणपत पटेल ने कहा कि जब से महाविद्यालय खुला है तब से शारीरिक शिक्षक नहीं है जिससे छात्रों को खेलों में प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त नही हो पता हे ।  गणपत पटेल ने कहा कि शारीरिक शिक्षक की पूर्ति होने से जिले कि खेल प्रतिभा जिले एवं राजस्थान का नाम रोशन कर सके एवं विश्व पटल पर अपना लोहा मनवाएगी ।गणपत पटेल ने प्रभारी मंत्री  से निवेदन कर कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कोई समझोता स्वीकार नहीं किया जाएगा । प्रभारी मंत्री ने  गणपत पटेल  को व सभी छात्रप्रतिनिधियों को आश्वाशन दिया कि निम्न विषय को ध्यान में रख कर जल्द के जल्द कार्रवाई की जाएगी व शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही रखी जाएगी । ज्ञापन देते समय मुकेश पटेल, लक्ष्मण, प्रकाश, यशपाल, दुर्गेश, तरुण,मोहित,योगेश,नवीन,कपूर,अशोक,रमेश,गोरव,प्रदीप,नरेश आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता मोजूद रहे ।