बांसवाड़ा.बांसवाड़ा जिले में गुरूवार रात्रि माता-पिता में आपसी किसी बात पर हुए झगड़े के चलते पिता ने पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी |
पुलिस के अनुसार,घटना बांसवाड़ा जिले के जोगाडीमाल गांव की है जहां किसी बात को लेकर माता-पिता में झगड़ा हो गया था बड़े पुत्र रमन ने माता-पिता के झगड़े में बीच-बचाव करते हुए माता का पक्ष लेकर पिता को फटकार लगाई | इस पर पिता नत्थू पुत्र रमन से नाराज हो गया |
थाना अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया, कि अगले दिन देर रात्रि को जब पुत्र रमन किसी शादी से घर लौटा तो घर के दरवाजे पर बैठे गुस्साए पिता नथु ने पुत्र रमन को गोली मार दी | घायल पुत्र को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां रमन की उपचार के दौरान मौत हो गई |