Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 26 दिसंबर 2020

शांतिभंग में गिरफ्तार आरोपी को छुड़ाने के लिए थाने पर किया हमला


शांतिभंग में गिरफ्तार आरोपी को छुड़ाने के लिए थाने पर किया हमला

जोधपुर.शहर के सूरसागर पुलिस थाना में शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार एक युवक को छुड़ाने के लिए आधी रात को उसके भाई ने महिला व साथी के साथ मिलकर हमला कर दिया। उन्होंने थाने में हमला कर हवालात की निगरानी पर ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल के साथ हाथापाई कर उससे चाबी, मोबाइल और आधार कार्ड लूटने की वारदात की। थाने में घटित इस वारदात के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। हालांकि बदमाश अपने साथी को छुड़ा कर ले जाने में विफल रहे लेकिन वे कांस्टेबल की टोपी व मोबाइल लेकर भाग निकले। बाद में पूरे शहर की नाकाबंदी करवा कर उन्हें थाने से काफी दूरी पर पकड़ा गया। 

सूरसागर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को नई रकासनी निवासी नरेश परिहार को झगड़ा करने पर थाने के एएसआई रूपाराम शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर थाने लाए और हवालात में बंद कर दिया। आधी रात्रि करीब ढाई बजे आरोपी नरेश का भाई दिनेश, मेघाराम फौजी और एक महिला हरकू उर्फ हरि चौधरी थाने पर आए और हवालात निगरानी ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल अर्जुनराम के साथ हाथापाई कर उससे हवालात की चाबी छीन कर आरोपी नरेश को छुड़ाने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपियों ने कांस्टेबल का मोबाइल फोन, टोपी और आधार कार्ड भी छीन लिया। उस समय थाने में कांस्टेबल अर्जुनराम के साथ राकेश ड्यूटी पर तैनात थे। बाकी स्टाफ गश्त पर था। उन्होंने वहां पहुंचते ही दोनों के साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी और हवालात की चाबी छीनने का प्रयास किया। इस दौरान कांस्टेबल व बदमाश आपस में गुत्थमगुत्था हो गए। कांस्टेबल अर्जुन व राकेश ने उनका मुकाबला किया और चाबी बदमाशों के हाथ नहीं लगने दी। इस घटनाक्रम में अर्जुनराम चोटिल हो गया। बाद में दिनेश, मेघाराम व हरकू वहां से अर्जुन का मोबाइल और उसकी टोपी लेकर भाग निकले। थाने में इस तरह से हमला होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए। थोड़ी देर में ही पूरे शहर की नाकाबंदी कर विशेष तलाशी अभियान चलाया गया। नागौरी गेट के पास बदमाशों की कार को पकड़ लिया गया। तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ राजकाज में बाधा पहुंचाने व हमला करने का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच थानाधिकारी कर रहे है।