जोधपुर/फलोदी.विद्युत आपूर्ति तंत्र के रख रखाव के लिए केशवनगर जीएसएस से जुड़े इलाकों में आज रविवार को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। बताया गया कि इस दौरान केशवनगर, मलार रोड़, मालियों का बास, हनुमान चौक, बरकत कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, हरिजन बस्ती, खीचन आदि इलाकों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
रविवार, 27 दिसंबर 2020
यहां आज तीन घंटे बिजली बंद रहेगी
राजस्थान हिंदी न्यूज़
Ярлыки:
जोधपुर,
फलौदी,
राजस्थान की खबरें,
राजस्थान हिंदी न्यूज़