जोधपुर, नववर्ष आने में अभी पांच दिन शेष है। ऐसे में पुलिस ने नववर्ष से पहले ही नाकों पर तैनाती शुरू करने के साथ स्पेशल चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार रात को पुलिस कमिश्ररेट में तीन घंटे तक नाकाबंदी करवाई गई। संदिज्ध वाहनों की तलाशी के साथ राजस्थान से बाहर से आने वाले वाहनों को विशेष रूप से जांचा गया। कोरोना का नया स्टे्रन सामने के बाद पुलिस की इस नाकाबंदी को जोड़क़र देखा जा रहा है। ताकि बाहरी लोगों पर विशेष नजर रखी जा सके।
कमिश्ररेट के जिला पूर्व एवं पश्चिम में लगते नाको मंडोर, सारण नगर, बनाड़, डांगियावास, कुड़ी, बोरानाडा एवं झंवर आदि विशेष नाकों पर रात आठ बजे से ग्यारह बजे तक पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। आगामी वर्ष 2021 के से पांच दिन पहले ही पुलिस सक्रिय हो गई है। अवांछिय गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सभी थाना अधिकारियों के साथ एसीपी स्तर के अफसरों को नाकों पर लगाया गया है। वाहनों की सघनता से जांच की गई। रात तीन घंटे तक चली इस नाकाबंदी में पुलिस ने सादा वर्दी में जवानों को तैनात किया। बाहर से आने जाने वालों को पूरी चेकिंग प्रकिया के बाद ही प्रवेश दिया गया।