Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 20 दिसंबर 2020

सुविधा:9 माह के लंबे अंतराल के बाद ट्रेन के जरिए कोटा से कनेक्ट होंगे दक्षिण भारत के राज्य, 25 दिसंबर से चलेगी स्पेशल ट्रेनें


सुविधा:9 माह के लंबे अंतराल के बाद ट्रेन के जरिए कोटा से कनेक्ट होंगे दक्षिण भारत के राज्य, 25 दिसंबर से चलेगी स्पेशल ट्रेनें

कोटा.कोरोनाकाल के समय लगे लॉकडाउन के लगभग 9 माह बाद कोटा से दक्षिण राज्यों के लिए ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। इन ट्रेनों के संचालन से तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने इन राज्यों के लिए स्पेशल ट्रेनें सचांलित करने का निर्णय किया है, जो इसी माह से शुरू होंगी।

इन स्थानों के लिए चलेगी ट्रेनें

उत्तर पश्चिम रेलवे से मिली रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर से सिंकदराबाद, जयपुर से चेन्नई, अजमेर से एर्नाकुलम वाया जयपुर और जयपुर से कोयम्बटूर के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों के संचालन से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्रा व कर्नाटक के कई शहरों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

यूं होगा संचालन

गाडी संख्या 09713 जयपुर-सिकन्दराबाद ट्रेन 26 दिसंबर से 30 जनवरी 2021 तक संचालित होगी। ये ट्रेन 26 दिसंबर से हर शनिवार रात 22.35 बजे रवाना होगी। जो दुर्गापुरा, वनस्थली निवाई, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मण्डी, नागदा, उज्जैन, बेरछा, सुजालपुर, सेहोर, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, बेतुल, अमला, मोरसी, चन्दुर बाजार, न्यू अमरावती, बदनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, वासिम, हिंगोली, पूर्णा, नान्देड, निजमाबाद, कामारेड्डी व मेडचल स्टेशनों पर रूकेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 02978 अजमेर से एर्नाकुलम के लिए 25 दिसंबर से 29 जनवरी के बीच चलेगी। प्रत्येक शुक्रवार ये ट्रेन अजमेर से सुबह 9 बजे रवाना होगी, जो किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, वीर, रत्नागिरी, थिविम, मडगांव, कारवार, गोकर्ण रोड, भटकल, मूकांबिका रोड, कुन्दापुरा, उडूपी, मंगलोर, कासरगोड, कन्नूर, काझीकोडे, थिरूर, सोहरानूर, त्रिसूर व आलुवा होते हुए एर्नाकुलम पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 02970 जयपुर से कोयम्बटूर के लिए 22 दिसंबर से 26 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार को शाम 19.35 बजे चलेगी। ये ट्रेन दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मण्डी, भवानी मंडी, नागदा, उज्जैन, बेरछा, सुजालपुर, सेहोर, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, बेतुल, पांदुरना, नागपुर, सेवाग्राम, चन्द्रपुर महाराष्ट्र, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, मंचिर्याल, वारंगल, विजयवाडा, नैल्लोर, गुडूर, चैन्नई, अरक्कोणम, काटपाडी, जोलारपेट्टे, सेलम, ईरोड व त्रिपुर होते हुए एर्नाकुलम पहुंचेगी।

 जयपुर चेन्नई ट्रेन

इसके अलावा गाड़ी संख्या 02968, जयपुर से चैन्नई के लिए 25 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में दो बार शुक्रवार और रविवार को जयपुर से शाम 19.35 बजे चलेगी, जो दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मण्डी, भवानी मंडी, शामगढ, नागदा, उज्जैन, बेरछा, सुजालपुर, सेहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, बेतुल, पांदुरना, नागपुर, सेवाग्राम, चन्द्रपुर महाराष्ट्र, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, मंचिर्याल, वारंगल, विजयवाडा, नैल्लोर व गुडूर होते हुए चेन्नई पहुंचेगी।