Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 20 दिसंबर 2020

2 करोड़ रूपये से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मूल्य की 20 किलो अफीम बरामद, 5 व्यक्ति गिरफ्तार


2 करोड़ रूपये से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मूल्य की 20 किलो अफीम बरामद, 5 व्यक्ति गिरफ्तार

जयपुर.अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध, राजस्थान रवि प्रकाश ने बताया कि सीआईडी क्राईम ब्रांच की टीम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना देवगढ़, जिला राजसमंद पुलिस के सहयोग से एक लग्जरी कार महिन्द्रा एक्स यू वी 500 में से इंजिन के पास डैशबोर्ड के बाॅक्स व रेडियेटर के पास छिपाकर ले जाई जा रही 20 किलो अफीम बरामद की है। इस कार में बैठे 3 लोग अफीम को तस्करी कर जिला पाली ले जा रहे थे। इस अफीम के खरीददार व अफीम से भरी गाड़ी को एस्कोर्ट करने वाले 2 लोगों को कार सहित पकड़ा गया है। इस प्रकार 20 किलो अफीम बरामद कर 05 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में देवगढ़ पुलिस द्वारा कामलीघाट पर कार्यवाही जारी है। बरामद अफीम का अंतराष्ट्रीय मूल्य 2 करोड़ रूपये से अधिक है। सीआईडी क्राइम ब्रांच की गत एक पखवाड़े में मादक पदार्थ बरामदगी की यह तीसरी कार्यवाही है। महानिरीक्षक पुलिस अपराध, राजस्थान विजय कुमार सिंह ने बताया कि सीआईडी क्राईम ब्रांच, पुलिस मुख्यालय की टीम द्वारा जिला चित्तौड़गढ़ से मारवाड़ में पाली, जोधपुर की तरफ अफीम तस्करी की सूचना पर सीआईडी क्राईम ब्रांच, पुलिस मुख्यालय के डीवाईएसपी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के दिशा निर्देशन में एक टीम डीवाईएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड के नेतृत्व में सीआई राम सिंह, कांस्टेबल मुकेश, विनोद, रामनिवास, गंगाराम, अभिमन्यु सिंह के साथ जिला चित्तौड़गढ़ की तरफ रवाना की गई। 

टीम द्वारा आसूचना संकलन के दौरान आज शनिवार को चित्तौड़गढ़ से मारवाड़ की तरफ जाने वाले रूट पर गंगापुर जिला भीलवाड़ा में एक संदिग्ध कार हुण्डई वेन्यू को रोककर चैक किया तो कार में बैठे व्यक्तियों जेठा राम पुत्र गुमान राम देवासी उम्र 38 साल निवासी देवासियों की ढाणी, बगड़ी नगर जिला पाली एवं नारायण लाल पुत्र तेजा राम गुर्जर उम्र 48 साल निवासी पीपलाज जिला पाली नेे पूछताछ पर बताया कि वह आज सुबह अपने गांवों से कार से रवाना होकर गांव रूद व मुरोली थाना राशमी जिला चित्तौड़गढ़ गए थे, जहाँ से भंवर लाल पारीक निवासी मुरोली, भगवान लाल तेली व जमना लाल गुर्जर निवासियान रूद से 20 किलो अफीम खरीदी तथा उन्हें अफीम अपने गांव बगड़ी नगर, पीपलाज के पास तक छोड़ने के लिए कहा। जिस पर भगवान लाल तेली, भंवर लाल पारीक तथा जमना लाल गुर्जर उनकी कार महिन्द्रा एक्सयूवी 500 से उक्त 20 किलो अफीम को हमारे गांव बगड़ी नगर, पीपलाज तक छोड़ने जा रहे हैं, जो करेड़ा देवगढ़ की तरफ होते हुए हमारे गांव की तरफ जा रहे हैं। जिस पर थानाधिकारी देवगढ़, जिला राजसमंद को उक्त कार महिन्द्रा एक्सयूवी 500 की तलाष व नाकाबंदी हेतु बताया गया। जिस पर थानाधिकारी देवगढ़ द्वारा उक्त महिन्द्रा एक्सयूवी को कामलीघाट चैराहे पर रोका। कार में भगवान लाल पुत्र गणेश तेली उम्र 48 साल निवासी रूद थाना राषमी जिला चित्तौड़गढ़, भंवर लाल पुत्र चुन्नी लाल पारीक गोदपुत्र कजोड़ पारीक उम्र 68 साल निवासी मुरोली थाना राशमी जिला चित्तौड़गढ़ तथा जमना लाल गुर्जर पुत्र भोनीराम गुर्जर उम्र 30 साल निवासी रूद थाना राशमी जिला चित्तौड़गढ़ बैठे हुए मिले। कार को सघनता से चैक करने पर कार के इंजिन के पास डैशबोर्ड वाले बाॅक्स व रेडियेटर के पास 10 पैकेट में छिपाकर ले जाई जा रही 20 किलो अफीम बरामद हुई। 

अभियुक्तगण जेठा राम पुत्र गुमान राम देवासी उम्र 38 साल निवासी देवासियों की ढाणी, बगड़ी नगर जिला पाली, नारायण लाल पुत्र तेजा राम गुर्जर उम्र 48 साल निवासी पीपलाज जिला पाली, भगवान लाल पुत्र गणेष तेली उम्र 48 साल निवासी रूद थाना राषमी जिला चित्तौड़गढ़, भंवर लाल पुत्र चुन्नी लाल पारीक गोदपुत्र कजोड़ पारीक उम्र 68 साल निवासी मुरोली थाना राषमी जिला चित्तौड़गढ़ तथा जमना लाल गुर्जर पुत्र भोनीराम गुर्जर उम्र 30 साल निवासी रूद थाना राषमी जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार कर 2 लग्जरी कारों को जब्त किया गया है। इस तस्करी का मास्टरमाईंड भंवर लाल पुत्र चुन्नी लाल पारीक गोदपुत्र कजोड़ पारीक उम्र 68 साल निवासी मुरोली थाना राशमी जिला चित्तौड़गढ़ है। अभियुक्त भंवर लाल ने पूछताछ पर बताया कि वह पिछले काफी समय से अफीम तस्करी के कार्य में लिप्त है। वह अपने साथियों भगवान लाल तेली, जमना लाल गुर्जर व अन्य के साथ पिछले कई समय से गांव रूद, मुरोली व इसके आस-पास के क्षेत्र से अवैध रूप से अफीम खरीद कर महंगे दामों पर पश्चिमी राजस्थान में बेचता है। माल की डिलीवरी करने व खुद कार लेकर साथ जाता है। अपने साथ सूटकेस में भारी मात्रा में मेडिसिन/दवाइयों की पर्चियां रखता है। चैक करने पर स्वयं को बीमार व इलाज कराने हेतु जाना बताता है। भंवरलाल पारीक ने बताया कि जेठाराम देवासी व नारायण लाल गुर्जर के गांव तक पहले भी कई बार अफीम छोड़कर आ चुका है। जेठाराम देवासी व नारायण लाल गुर्जर अफीम तस्करी में लिप्त हैं। 

राजसमंद पुलिस द्वारा अभियुक्तगणों से अवैध मादक पदार्थ तस्करी के सम्पर्कों एवं पूर्व अपराध के संबंध में पूछताछ जारी है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में कांस्टेबल मुकेश, विनोद व गंगाराम की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।