Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 7 दिसंबर 2020

जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बैठक लेकर मतगणना स्थल का जायजा लिया...


जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बैठक लेकर मतगणना स्थल का जायजा लिया...

पाली,जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए 8 दिसम्बर को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण करली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अंश दीप व पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने सोमवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने कक्ष में मतगणना प्रकोष्ठ में लगाए प्रभारी अधिकारियों की बैठक लेकर मतगणना के संबंध में तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए निर्देश दिए। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्रसिंह चौधरी, डीआईजी स्टाम्प सावन कुमार चायल, सीईओ पी.एस.नागा, उपखण्ड अधिकारी उत्सव कौशल, अधीक्षण अभियंता दिलीप परिहार, एलआईसी के अनिल पुरोहित, डीओआईटी के उप निदेशक राजेश चौधरी, सुरेन्द्र जैन, गजेन्द्र दवे, सुखराम चौधरी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कक्ष, चरणवार-मतगणना, ईवीएम मशीन व्यवस्था, रिजल्ट की जानकारी, मीडिया प्रकोष्ठ, पानी, बिजली एवं इंटरनेट व्यवस्था, कोविड़ 19 की गाईडलाईन पालना, सांख्यिकी सूचनाएं, भोजन, चाय, नाश्ता, प्रवेश व निकासी व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी लेकर व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


मतगणना स्थल भ्रमण -

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक राहुल कोटोकी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर मतगणना, राजनैतिक अभिकर्ता प्रवेश एवं निर्गमन व्यवस्था, पुलिस बंदोबश्त एवं सुरक्षा व्यवस्था, पब्लिक एड्रेस, मीडिया प्रकोष्ठ, पंचायतवार मतगणना रूम एवं स्ट्रांग रूम, राजकीय विधि महाविद्यालय में मतगणना व्यवस्था का प्रत्येक स्थल पर जाकर निरीक्षण कर मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम वीरेन्द्रसिंह चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ. तेजराज सिंह, डीआईजी स्टाम्प सावन कुमार चायल, एसडीएम उत्सव कौशल, डिप्टी निशांत भारद्वाज, सीआई गौतम जैन, सवाईसिंह, दिलीप परिहार आदि मौजूद रहे।