मतदान को लेकर दिखा उत्साह-
पंचायती राज आम चुनाव 2020 के चैथे चरण को लेकर सुमेरपुर पंचायत समिति के बांकली गांव में चल रहे मतदान केन्द्र में बांकली निवासी हिना कुमारी व इन्द्रा कुमारी पुत्री छगनलाल दुल्हन के वेश में अपना मतदान करने पहुंची। मतदान के पश्चात हिना व इन्द्रा ने बताया कि लोकतंत्र में अपनी सशक्त भूमिका निभाने के लिए मतदान जरूरी है। इसी लिए विवाह से पूर्व मतदान को एक महत्वपूर्ण जवाबदारी मानते हुए मतदान किया है। इसी तरह मारवाड़ पंचायत समिति क्षेत्र के जाडन गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे मतदान केन्द्र में एक वृद्धदम्पती करने पहुंचे जिसको बूथ लेवल अधिकारी निलेश जोशी ने मतदान करवाया। जानकारी के अनुसार जाड़न गांव निवासी 95 वर्षीय नेकाराम पुत्र धोलाराम अपनी वृद्ध पत्नी श्रीमती मगी देवी के साथ मतदान करने पहुंचे और मतदान के पश्चात दोनों ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई।
मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति -
नियन्त्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार मारवाड़ जंक्शन पंचायत समिति क्षेत्र में प्रातः 10 बजे तक 9.99 प्रतिशत हुआ यहां एक लाख 73 हजार 299 मतदाताओं में से 17 हजार 307 मतदाताओं ने मतदान कर लिया। दोपहर 12 बजे तक 22.83 प्रतिशत मतदान हुआ यहां 39 हजार 561 मतदाताओं ने मतदान किया, दोपहर 3 बजे 39.60 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 68 हजार 618 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया तथा सांय 5ः00 बजे तक 49.44 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 85 हजार 684 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मारवाड़ जंक्शन में 49.65 प्रतिशत मतदान हुआ यहां कुल एक लाख 73 हजार 299 मतदाताओं में से 86 हजार 38 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
सुमेरपुर पंचायत समिति -
नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमेरपुर पंचायत समिति क्षेत्र में प्रातः 10 बजे तक 10.49 प्रतिशत हुआ यहां कुल एक लाख 32 हजार 406 मतदाताओं में से प्रातः 10 बजे तक 13 हजार 891 मतदाताओं ने मतदान किया। दोपहर 12 बजे तक 24.51 प्रतिशत हुआ जिसमें 32 हजार 450 मतदाताओं ने मतदान किया, दोपहर 3 बजे तक 41.09 प्रतिशत हुआ जिसमें 54 हजार 412 मतदाताओं ने मतदान किया तथा सांय 5 बजे तक 49.17 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 65 हजार 102 मतदाताओं ने मतदान किया। सुमेरपुर में 49.34 प्रतिशत मतदान हुआ यहां कुल एक लाख 32 हजार 406 मतदाताओं में से 65 हजार 331 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।