पाली.पाली शहर में पुलिस व आबकारी विभाग होने के बावजूद भी धड़ल्ले से बिकती है रात 8:00 बजे बाद अवैध शराब शराब माफियाओं के हौसले बुलंद
पाली कोतवाली थाना क्षेत्र के रामदेव रोड क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रही है अवैध शराब....शराब माफिया के हौसले बुलंद...मनीष राठौड़ पाली ने आज किया स्टिंग कैमरे में अवैध शराब का व्यापार कैद इस पूरे घटनाक्रम के बारे में टीम ने पुलिस को सुचना दी लेकिन मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा भी केवल इतिश्री करके निकल जाना सोचने की बात है....आखिर में अवैध शराब का कार्य करने वाले माफियाओं को पुलिस का पूरा संरक्षण प्राप्त है क्योंकि टीम ने आज लाइव कैमरे में कैद किया कि अवैध शराब बेच रहे माफिया के घर पर 2 मिनट से भी कम समय मे शराब माफिया के घर मे अंदर जाकर बाहर आ गई पुलिस और वापिस वहां से रवाना हो गई बिना कोई कार्यवाही किए इसके तुंरत बाद माफिया ने ग्राहकों को शराब बेची जो भी कैमरे में कैद है माफिया ने पीछे के दरवाजे से भी ग्राहकों को शराब बेची आज के पूरे घटनाक्रम के बारे में टीम द्वारा पाली पुलिस अधीक्षक राहुल जी कोटोंकी से मिलकर पूरी जानकारी देगा। ताकि ऐसे शराब माफियाओं पर नकेल कसी जा सके और राजस्थान पुलिस के आमजन में विश्वास अपराधियों में भय की जनता के दिलो में विस्वास बना सके जय हिंद।