श्रीगंगानगर/जैतसर.सूरतगढ़- अनूपगढ़ रेलवे ट्रेक पर शनिवार को 5 जीबी स्थित रेलवे फाटक ए 21 पर देर शाम तक ट्रेक मरम्मत का कार्य जारी रहा। ट्रेक पर कार्य के चलते वाहनों को डायवर्ट किया गया। रेलवे के सेक्शन इंजिनियर ने बताया कि 9 बजे रेलवे फाटक को बंद कर कार्य शुरू किया गया। शाम सात बजे तक कार्य जारी था। उन्होंने बताया कि रेलवे फाटक ए 21 के पास पीआरसी स्लीपर बदलने का कार्य सुबह जारी किया था, जो शाम तक जारी रहा। इस दौरान जीआरपी व पुलिस कांस्टेबल मौके पर मौजूद रहे। वाहन चालक वाहनों को अन्य मार्ग से लेकर गंतव्य की ओर रवाना हुए। दिनभर रेलवे फाटक के पास वाहनों के आने का सिलसिला जारी रहा। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहन चालकों को अन्य रास्तों से गंतव्य की ओर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
शनिवार, 5 दिसंबर 2020
रेलवे फाटक पर देर शाम तक ट्रेक मरम्मत का कार्य रहा जारी
सूरतगढ़
Ярлыки:
जैतसर,
राजस्थान की खबरें,
राजस्थान हिंदी न्यूज़,
श्रीगंगानगर,
सूरतगढ़