श्रीगंगानगर/सूरतगढ़.घर से 9 दिन से लापता व्यस्थापक का शनिवार को आईजीएनपी की 238 आरडी के निकट शव बरामद हुआ है। बिरधवाल चौकी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हवलदार महेंद्र बरावड़ ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि 238 आरडी के निकट नहर में शव पड़ा है। सूचना पर आपदा प्रबंधन के गोताखोरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। मृ़तक के परिजन पूर्णचंद पुत्र रामचंद्र निवासी करणीसर ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने रिपोर्ट में लिखा है कि मृतक मोहनलाल पुत्र रामजीलाल निवासी प्रेमपुरा हाल गजनेर का रहने वाला था, जो गजनेर स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति में व्यवस्थापक के पद पर तैनात था। व्यवस्थापक मोहनलाल 27 नवंबर को समिति का सामान लेने के लिए लूणकरणसर गया था, लेकिन वहां सामान नहीं मिलने पर सूरतगढ़ सामान लेने चला गया। इस दौरान 236 आरडी पर उतकर 218 आरडी के निकट नहर में पानी पीने उतरा तो पैर फिसलने से नहर में गिर गया। पुलिस को 9 दिन बाद 238 आरडी के निकट शव मिला। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
शनिवार, 5 दिसंबर 2020
घर से लापता व्यस्थापक का 9 दिन बाद आईजीएनपी की 238 आरडी पर मिला शव
सूरतगढ़
Ярлыки:
राजस्थान की खबरें,
राजस्थान हिंदी न्यूज़,
श्रीगंगानगर,
सूरतगढ़