पाली/सुमेरपुर.विधायक जोराराम कुमावत ने सुमेरपुर शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा नगरपालिका अध्यक्ष उषा कंवर के साथ किया। जाखानगर में फुडक्राफ्ट इन्स्टीट्यूट भवन बना हुआ है। भवन में इन्स्टीट्यूट चलता है लेकिन वहां तक आने जाने का सीधा रास्ता नही है। जिससे छात्रों व अध्यापकों को इन्स्टीट्यूट जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पडता है। इस समस्या के निवारण हेतु सिंहप्रस्थ सरोवर के सामने से सीधा मार्ग निकालने व पाना बाला पर पुल निर्माण की आवश्यकता बताई गई। मौके पर उपस्थित अधिशाषी अधिकारी योगेश आचार्य को नदी पर पुल निर्माण करने के निर्देश प्रदान किये गये। इस पर विधायक कुमावत ने पुल निर्माण हेतु 05 लाख रूपये विधायक कोष से देने की घोषणा की। इसके साथ ही जाखानगर में डाले जा रहे कचरे को हटाकर कचरा पाॅइन्ट अन्यत्र करने के निर्देश दिये।
इसके बाद विधायक कुमावत ने श्रीराम गौशाला कोलीवाडा में नगरपालिका द्वारा निर्मिता चारा गृह भवन के क्षतिग्रस्त होने का भी मौका देखा व इस भवन का नवीनीकरण करवाने के निर्देश दिये। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर के खेल मैदान परिसर में एसी सुलभ शौचालय का निर्माण शीघ्र पूर्ण करवाने व उबड खाबड खेल मैदान का समतलीकरण करवाने, नीलकण्ठ महादेव मन्दिर के बाहर फैली गन्दगी को मिटाने हेतु चैक में सीसी ब्लाॅक लगाने के निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी योगेश आचार्य, समाजसेवी अनोपसिंह राठौड, पार्षद महेन्द्र माली, फुलाराम सुथार, पूनमसिंह परमार, छगन सैन, सोहन राठौड एवं नारायणलाल कुमावत सहित अन्यजन मौजूद रहे।