सिरोही। आदिवासी क्षेत्र में महिला किसान वैज्ञानिक तौर - तरीके से खेती कर रही है । पोषण वाटिका में नए आयाम स्थापित करने से आय भी बढ़ी है । कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से पोषण माह के तहत जिलेभर में पोषण वाटिका प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया गया । इससे महिला किसान एवं आंगनबाड़ी कार्यकताएं लाभान्वित महिला किसानों हुई । महिला किसानों को मौसमी सब्जियों को उगाने एवं इनके प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया गया । जनजाति उपयोजना के तहत स्थापित पोषण वाटिकाओं का अवलोकन किया गया । मोरस में महिला किसानों को कृषि प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया गया । कृषि विज्ञान केन्द्र से प्रशिक्षण प्रभारी व विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ . अंकिता शर्मा ने बताया कि आदिवासी किसान महिलाओं ने टमाटर , किसानों ने पालक , धनिया , चुकंदर , मूली , गाजर , बैंगन , मोगरी , शकरकंद की वैज्ञानिक खेती की है । इन सब्जियों को घर पर खाने में लेने के साथ बाजार में बेचने के लिए भी भेज रही है प्रगतिशील महिला किसान पवनी , पिंटू , शारदा , पूजा ने प्रशिक्षण में भाग लिया और पोषण वाटिका के अनुभवों को साझा किया । इस मौके कृषि विज्ञान केन्द्र से भंवरलाल चौधरी , दिलीपसिंह मौजूद थे ।