Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

हाड़ौती विकास मोर्चा के ब्लड डोनेशन अभियान का आगाज आईजी गौड़ व कलेक्टर राठौड़ रहे मौजूद,

 

हाड़ौती विकास मोर्चा के ब्लड डोनेशन अभियान का आगाज आईजी गौड़ व कलेक्टर राठौड़ रहे मौजूद,

बूंदी/हाड़ौती.हाड़ौती विकास मोर्चा की तरफ से एमबीएस अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर करने के लिए ब्लड डोनेशन अभियान की शुरुआत आज की गई है। ताकि थैलेसीमिया और गंभीर मरीजों को रक्त की कमी नहीं आए। इस शिविर का आयोजन प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की प्रेरणा से हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने आयोजित किया। इस शिविर में 101 यूनिट रक्तदान इसमें हुआ है। राजेंद्र सांखला ने बताया कि यह पूरा का पूरा ब्लड स्पेशली थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए उपयोग में आएगा। इसके लिए ब्लड को उदयपुर नेट टेस्टिंग का प्रोसीजर के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद कोटा के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के उपयोग में इस रक्त को लिया जाएगा। इस अभियान के आगाज के दौरान पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंज रविदत्त गौड़, जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, एमबीएस अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी, कांग्रेस नेता राखी गौतम, कोटा दक्षिण महापौर  राजीव अग्रवाल, कोटा उत्तर महापौर मंजू मेहरा, उपमहापौर कुरैशी, व पार्षद गुंजन शर्मा पहुंचे।