Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 16 दिसंबर 2020

एसीबी ने हैड कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार


एसीबी ने हैड कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

टोंक.एसीबी टोंक की टीम ने मंगलवार को जिले के  टोड़ारायसिंह थाने में तेनात हैड कांस्टेबल लाला राम गुर्जर को थाना में ही 3 हजार 800 रू. की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी द्वारा की गई ट्रेप कार्यवाही से थाने में तैनात पुलिसकर्मियों में  हडक़म्प मच गया। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के अनुसार रामनगर मोरला निवासी रामस्वरूप बैरवा ने एसीबी को एक परिवाद सौंपकर शिकायत की थी कि लड़ाई-झगड़े के एक मामले का अनुसंधान हैड कानि. लालाराम गुर्जर कर रहे है, जो आरोपी नही बनाने की एवज में  5 हजार रू. की रिश्वत मांग रहे है। एसीबी द्वारा मामले का सत्यापन कराये जाने के दौरान दीवान लालाराम ने फरियादी से 1 हजार 200 रू. तो पहले ले लिये तथा शेष 3 हजार 800 रू. बाद में देना तय हुआ। मंगलवार को फरियादी रामस्वरूप बैरवा ने दोपहर में जैसे ही थाने में जाकर दीवान लालाराम को रिश्वत की राशि सौंपी वैसे ही अति.पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में घात लगाये बैठे एसीबी के  दल ने रिश्वतखोर दीवान को धरदबोचा। एसीबी ने दीवान लालाराम को गिरफ्तार कर टोंक ले आई, जिसे बुधवार को अजमेर स्थित एसीबी कोर्ट में पेश किया जायेगा। ट्रेप कार्यवाही में एसीबी टोंक के विरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, महेश कुमार, गजेन्द्र सिंह एवं जल सिंह आदि शामिल थे। गौरतलब है कि जिले के थानों में तैनात पुलिसकर्मियों के अवैध बजरी परिवहन में संलिप्तता पाये जाने पर जहां महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज हवासिंह घुमरिया एवं जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश द्वारा भ्रष्ट्र पुलिसकर्मियों को निलम्बित करने की कार्यवाही कर रहे है, फिर भी थानों में रिश्वत मांगने का चलन पर अंकुश नही लग पा रहा है।