Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 16 दिसंबर 2020

बजरी ले जाते तीन ट्रेक्टर-ट्रॉली सहित तीन चालक गिरफ्तार


बजरी ले जाते तीन ट्रेक्टर-ट्रॉली सहित तीन चालक गिरफ्तार

टोंक.अवैध बजरी खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के आदेशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा व वृत्ताधिकारी टोंक चन्द्रसिंह रावत के निर्देशन में थानाधिकारी सदर दशरथ सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर सईदाबाद बनास नदी से अवैध बजरी खनन कर ले जाते हुए  दो ट्रेक्ट्रर-ट्रोलीयों को जप्त किया गया है। इसी प्रकार वृत्ताधिकारी निवाई बृजेन्द्र सिंह भाटी के निर्देशानुसार थानाधिकारी निवाई प्रहलाद सहाय के नेतृत्व में अवैध बजरी परिवहन में लिप्त वाहन चालक हरिराम पुत्र गोपाल लाल जाति मीणा 25 साल निवासी बङ१ी भरथल थाना बरोनी टोंक एवं वाहन चालक रामेश्वर केवट पुत्र  गंगाराम केवट जाति कीर 27 साल निवासी वार्ड नं.01 कीरों की झोपङिय़ा थाना बनेठा जिला टोंक व बिजली सतर्कता दल निवाई के साथ ग्राम अलियाबाद, सांसीयो की ढाणी में राजकार्य के दौरान हुई मारपीट के सम्बन्ध में थाना निवाई में दर्ज मुकदमे में आरोपी नोरती लाल उर्फ  नेहरु पुत्र रामकरण जाति सांसी 27 साल निवासी सांसीयों की ढाणी, अलियाबाद थाना निवाई को गिरफ्तार करने हेतु थाना हाजा से अलग-अलग टीमें गठित की जाकर मुखबीर से सूचना के बाद प्रयास कर उसे गिरफ्तार किया गया। तथा  वृताधिकारी वृत उनियारा के निर्देशन में थानाधिकारी अलीगढ शिवजी लाल के नेतृत्व में मय पुलिस जाप्ते के द्वारा दोहराने गश्त आमली मोड़ के पास एनएच 116 पर एक ट्रेक्टर-ट्रोली अवैध बजरी के ले जाते हुए पाये जाने पर जप्त किया गया है तथा चालक इन्द्रराज पुत्र मोती लाल जाति मीणा 30 साल निवासी नीमली खुर्द थाना कोतवाली सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार किया गया है।