उदयपुर.जिले के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में राह जाते एक व्यक्ति को रोककर उसे पीटकर मोटरसाइकिल और पैसे आदि लूट लेने के मामले में बावलवाड़ा थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी रामलाल पुत्र हकरा निवासी सुलई ने रिपोर्ट पेश दर्ज कराई थी कि वह 25 दिसम्बर को सुलई के पास सामी सुलई रोड से जा रहा था। इस दौरान वहां कुएं के पास 5 से 6 लोग बैठे थे। जिन्होंने उसे पत्थर से हमला कर पीटा और मोटरसाईकिल की चाबी, मोबाईल तथा 2500 रुपये लूट लिए। इस पर प्रवीण सिंह थानाधिकारी की टीम ने अनुसंधान कर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त खेरवाड़ा में बड़ला निवासी प्रदीप पुत्र बाबूलाल, कातरवास निवासी अभिषेक पुत्र अनिलकुमार और सुवेदरा निवासी रामलाल पुत्र विनोद को डिटेन कर पूछताछ की। अभियुक्तों ने वारदात करना स्वीकार कर लिया। इस पर उनको गिरफतार कर मोटर साईकिल जब्त की गई। पुलिस की कार्रवाई करने वाली टीम में हैड कांस्टेबल प्रभुलाल, कांस्टेबल सुखलाल और भगवानाराम शामिल थे।

 Join Our Telegram Group:
Join Our Telegram Group: