Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 12 दिसंबर 2020

पंचायत समिति टोंक में उप-प्रधान बने भाजपा के रामकेश


पंचायत समिति टोंक में उप-प्रधान बने भाजपा के रामकेश

टोंक.पंचायत समिति टोंक के लिए हुए उप-प्रधान के चुनाव में शुक्रवार को उप- प्रधान की सीट पर भाजपा के रामकेश मीणा ने कांग्रेस खेमे से आएं 10 सदस्यों में से एक मत क्रॉस होने से एक मत अधिक प्राप्त कर उप-प्रधान की सीट पर कब्जा किया। पंचायत समिति टोंक में उप-प्रधान के लिए चुनाव में शुक्रवार को भाजपा से रामकेश मीणा एवं कांग्रेस से सुशीला बैरवा ने नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसके बाद नामांकनों की जांच व संवीक्षा के बाद दोपहर 3 बजे उप-प्रधान के लिए मतदान प्रक्रिया शुरु हो गई। कलेक्टे्रट में उप जिला-प्रमुख व उप प्रधान के चुनाव को देखते हुए एडीएम सुखराम खोखर, आरएएस डॉ.सूरजसिंह नेगी, एएसपी विपिन शर्मा, सीओ टोंक चन्द्रसिंह रावत, महिला थानाधिकारी नरपतराम, थानाधिकारी पुरानी टोंक त्रिलोकचंद आदि पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे। मतदान के उपरांत रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती नित्या के ने परिणाम की घोषणा की, जिसमें  भाजपा के रामकेश मीणा को 9 सीआर भाजपा होने के बावजूद भी 10 मत मिले, वही कांग्रेस की सुशीला बैरवा को 9 मत मिले, जिस पर एक मत से उप-प्रधान पद पर रामकेश मीणा को विजय घोषित किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती नित्या के ने नव-निर्वाचित उप प्रधान रामकेश मीणा को निर्वाचन प्रमाण पत्र सुपुर्द करते हुए पद व गापनीयता की शपथ दिलाई।