Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

नूतन बाला कपिला स्काउट गाइड की हेडक्वार्टर कमिश्नर नियुक्त


नूतन बाला कपिला स्काउट गाइड की हेडक्वार्टर कमिश्नर नियुक्त

पाली.राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्टेट चीफ कमिश्नर जे सी महान्ति (सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य सचिव) ने पूर्व जिले की पूर्व  गाइडर रह चुकी ओर  अतिरिक्त निदेशक शिक्षा विभाग राजस्थान के पद से सेवानिवृत्त श्रीमती नूतन बाला कपिला को राजस्थान प्रदेश की स्टेट कमिश्नर गाइड (हेडक्वार्टर) के पद पर नियुक्त किया है| श्रीमती नूतन बाला कपिला ने आज स्काउट कार्यालय जिला प्रशिक्षण केंद्र बजरंग बाड़ी पाली में पद का कार्यभार ग्रहण कर रिपोर्ट प्रेषित की तथा साथ ही जिला मुख्यालय पाली प्रशिक्षण केंद्र व कार्यालय का अवलोकन भी किया। सी ओ स्काउट गोविन्द मीना ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ स्काउटर श्री ताराचंद जैन ने स्वागत किया तथा सी ओ गाइड डिम्पल दवे ने कोरोना काल मे किये जा रहे सेवा कार्यो की जानकारी दी। 

 कपिला ने कहा कि राजकीय सेवा के प्रारम्भ में से ही उन्हें स्काउट गाइड गतिविधियों से विशेष लगाव रहा है व कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों में सहभगिता कर चुकी है व इससे पूर्व स्टेट भारत स्काउट व गाइड राजस्थान प्रदेश की स्टेट कमिश्नर बालिका शिक्षा के पद पर सेवाएं दे रही थी तथा सेवानिवृत्त के पश्चात वे इससे पुनः जुड़कर उत्साहित है तथा इस गतिविधि के सक्रिय संचालन के लिए प्रयास करेंगे| साथ ही जिला प्रशिक्षण केंद्र बजरंग बाड़ी पाली के विकास के लिए सार्थक प्रयास किये जायेंगे, ताकि प्रशिक्षण हेतु आने वाले जिले के शिविरार्थियों को बेहतर संसाधन मुहैया किये जा सके| इस अवसर पर सी ओ स्काउट गोविन्द मीना, सी ओ गाइड श्रीमती डिंपल दवे, पूर्व सी ओ गाइड  श्रीमती कैलाश शर्मा, वरिष्ठ गाइडर लीला जैन, उर्मिला यती, नसीम बानो, तारा चंद जैन, रोवर जगदीश मीना, मनोहर, विशाल आदि उपस्थित रहे।